फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने एसओजी के सहयोग से नगदी व सामान सहित 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला हाथी खाना निवासी पंकज कुशवाहा पुत्र रामदयाल एवं बबलू शर्मा उर्फ बबलू जोशी पुत्र श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया की इन चोरों ने 3 दिसंबर को फतेहगढ़ के भारत माता मंदिर की गोलके तोड़कर10 हजार रुपए चुराए थे।
इन्हीं चोरों ने 30 नवंबर को रखा स्थित सीएनआई चर्च का ताला तोड़कर बैट्रा चुराया था। चोरों के पास से चुराए गए 2625 रुपए, 315 बोर तमंचा 4 कारतूस आदि चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं उनकी निशादेही पर चोरी का बैट्रा बरामद किया गया है।








