फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दहेज की मांग पूरी न करने पर पीड़ित युवती को नंगा करके पीटा गया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना भोलेपुर निवासी लाखन सिंह की पुत्री आरती देवी ने दहेज लोभियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरती देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी शादी 18.07.2021 को दिलीप पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम मुरहास कन्हैया सिठऊपुर थाना मोहम्मदाबाद के साथ हुई थी। जिसमें मेरे के पिता द्वारा काफी दान दहेज दिया था। शादी के वाद अपने ससुराल में चौथी की विदाई में गयी थी तो कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा।
कुछ समय बाद ससुराली जन पति दिलीप उर्फ दीपक व ससुर नन्द किशोर व सास नीता देवी व ननद सुमित्रा कुमारी व देवर रामू व जेठ टिंकू आदि लोग अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपए व एक कार की मांग करने लगे। तब मैंने कहा कि मेरे पिता बहुत गरीब हैं जो कार व रूपया देने में असमर्थ है, मेरे पिता ने शादी में 13 लाख रूपया खर्च किया था। फिर भी मेरे ससुराल अतिरिक्त दहेज को लेकर मेरे साथ आये दिन मुझे नंगा करके व मुंह में कपडा ठूंसकर बन्द कमरे में मेरे साथ लाठी डन्डो व जूतों व वेल्टो से मारपीट कर मां बहन की गाली गलौज कर मेरा शारीरिक व मानसिक शोषण करते रहते है।
जिसकी वीडियो मेरे पास सुरक्षित है। मेरे पति व सास, ससुर ने मेरे समस्त गहने छीन लिये है और मेरा मोबाइल ओपो को भी ले लिया है प्राइवेट तौर पर काम करती हूं। मेरे पास 25 हजार रुपए थे वह भी मेरे पति ने छीन लिये।
दो चोर गिरफ्तार: 6 बाइकें बरामद
कोतवाली कायमगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की है। पुलिस ने जनपद कासगंज थाना पटियाली के मोहल्ला मिश्राना निवासी निर्दोष माथुर पुत्र रामऔतार व मोहल्ला सैन निवासी सत्य प्रकाश उर्फ सचिन पुत्र लालाराम ट्रेलर को गिरफ्तार किया। जिनकी निशादेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइकें बरामद की गई।








