फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एडवोकेट पंकज राजपूत ने कहा है कि राजू भैया चुनाव हारने की खीज समाज के लोगों पर उतार रहे हैं जबकि असलियत में वह स्वयं अपने पिता का नाम डुबा रहे हैं। पंकज राजपूत एडवोकेट ने बदायूं के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने मन की बात के साथ ही कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में कहा है कि माननीय राजू भैया बदायूं में हुए कार्यक्रम में कह रहे थे कि हमारे लोगों ने मुकेश राजपूत को हराने का प्रयास किया। हमारे लोगों ने साक्षी महाराज को हराने का प्रयास किया, हमारे लोगों ने मुझे भी हराया। हमारे लोग 2027 का विधानसभा भी हम लोगों को हराएगे।
आपके अपने जब साथ थे तभी माननीय मुकेश राजपूत जी, माननीय साक्षी महाराज जी जीते थे और आप भी लड़ाई में अंत तक लड़े वरना समीकरण तो ऐसे थे कि लोकसभा फर्रुखाबाद और उन्नाव भी हार जाते। क्योंकि आप लोगों को और आपके समर्थकों को लगता था अबकी बार चार सौ पार। लेकिन फर्रुखाबाद, एटा में शाक्य समाज का प्रत्याशी उतरने से शाक्य वोट सीधा देवेश शाक्य व नवल किशोर शाक्य सपा को गया, क्योंकि शाक्य को सजातीय विकल्प मिल गया था। हाॅं मैं यह मानता हूॅं कि कुछ लोधी वोट सपा को गया था तो कुछ शाक्य वोट भी लोधी प्रत्याशियों को मिला है। माननीय मुकेश राजपूत जी ने पहले ही कहा था कि मैं हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेता हूँ और चुनौती कभी कमजोर नहीं होती। 
नतीजन अंतर जरूर कम हुआ लेकिन जीत हासिल हुई। एटा जिले में जिसके आतंक से लोग पीड़ित थे उसको बीजेपी पार्टी में अपनी उपस्थिति में शामिल करवा कर बीजेपी के कोर वोटर को दूर किसने किया इसका जवाब कौन देगा???? वाकी सपा के एजेंडे ने संविधान खतरे में है और PDA कार्ड खेलकर पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग की जातियों को सपा की ओर आने पर मजबूर कर दिया था और उसका लाभ सपा को पूरे प्रदेश में मिला था। ऐसी विषम परिस्थितियों में लोधी वोटर अपने प्रत्याशियों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है जिसका परिणाम यह हुआ कि फर्रुखाबाद व उन्नाव से लोधी प्रत्याशी जीत गए। माननीय राजू भैया जी जिस अपने नेता पर आरोप लगा रहे है उनकी विधानसभा से जीत के आए है। यक्ष प्रश्न यह है कि आप हारे किस विधानसभा से है???? और यदि आप किसी अपने के हराने से हार गए तो आप राजनीति में क्या कर रहे है अपने पूज्य पिता जी का नाम डुबा रहे है????
राजू भैया को नसीहत
लोधी समाज के नेता परशुराम वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आदरणीय राजवीर सिंह जी मंच से यहीं बात बार बार कहते हैं अपनों ने हमें चुनाव हराया। तो फिर गैरों को साथ लाये उन्होंने क्या किया गैर ही चुनाव जिता देते। फर्रूखाबाद उन्नाव में भी अपनों ने चुनाव हरवाने का प्रयास किया यही 27 में विधान सभा हरवाने का प्रयास करेंगे। समाज का यही दुर्भाग्य है कि इन बातों से आगे भी समाज का भला नहीं होने दिया जाएगा। इससे तो अच्छा है कि पिछली कमियों को सुधार कर समाज के लिए राज्य हित में काम किया जाये। ताकि विधान सभा लोकसभा नगर निगम नगर पंचायत नगर पालिका व ग्राम पंचायतों में व जिला पंचायत सदस्यों में समाज के जन प्रतिनिधियों की भागीदारी व संख्या बढ़ सकें। उन्होंने राजू भैया से निवेदन है किया है कि आप फिर अपनी तरफ से प्रयास कर समाज को नई दिशा दे, जय अबंती जय लोधी समाज।








