फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रेम प्रसंग में अडंगा पड़ने से दुखी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया।
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर निवासी रामनिवास की 20 वर्षीय पुत्री पूजा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पूजा के पिता रामनिवास ने बताया मेरी पुत्री प्रेम प्रसंग के चलते तीन दिन पूर्व किसी लड़के के साथ चली गई थी। परसो रात वह घर वापस आई जब घर वालों ने उससे पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। खाना पीना बंद कर गुमशुम बैठी रही, परिजनों ने समझा कोई ऐसी बात है जो कुछ नहीं बताना नही चाह रही है। आज सुबह उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर उसे तुरंत लोहिया अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
लोहिया अस्पताल में भटक रहे मरीज


डॉ राम मनोहर लोहिया में सीटी स्कैन न होने की वजह से तीन से चार दिन से मरीज भटक रहे हैं।
गंभीर अवस्था में आए मरीजों की स्थिति बहुत ही नाजुक होने पर डॉक्टर द्वारा सीटी स्कैन कराए जाने के प्रयास के बावजूद मरीजों का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि सीटी स्कैन मशीन की ट्यूब खराब होने की वजह से सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में सीटी स्कैन प्रभारी चंदन ने बताया कल से उम्मीद है कि सीटी स्कैन होने लगेंगे।
डॉक्टर ने बांटे फल
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ धीर सिंह द्वारा एचआरपीसी के उपलक्ष में फलों के वितरण का आयोजन किया गया। डॉक्टर अमरीश ने बताया कि हमारे यहां हर महीने की 9 तारीख को एचआरपीसी द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जाता है। जिससे सीएससी पीएससी जो हाई प्रेगनेंसी होती हैं उनको ऑब्लिगे किया जाए। ज्यादा से ज्यादा मरीज को एडमिट करके स्वस्थ रूप से डिलीवरी कराई जाए, जिससे बच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीर सिंह ने महिला चिकित्सालय में फल वितरण किया और मरीजों के हाल-चाल लिए। सीएमएस डॉक्टर धीर सिंह ने मरीज से कहा जिस किसी भी मरीज को दवाई या चिकित्सा संबंधित कोई भी परेशानी है तो वह मुझे अवगत कराने के लिए मुझसे मिल सकता है।
(कमल वर्मा की रिपोर्ट)








