फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य घायल हो गया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम का बीती रात नहरिया के पास आमना-सामना हो गया। पुलिस ने वाहन सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का इशारा किया। तभी भयभीत चोरों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई, गोली लगने से थाना नवाबगंज के ग्राम बांसमई निवासी सनी सिंह पुत्र सुख विदान सिंह घायल हो गया। जिसको मोहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने मीडिया को बताया कि मोहम्मदाबाद एवं नवाबगंज थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का तेल व उपकरण चोरी की घटनाएं हो रही थी जिनकी तलाश में सक्रिय मोहम्मदाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की बीती रात मुठभेड़ में तेल चोरी गिरोह के सदस्य सनी सिंह के पैर में गोली लगी। घटना के बाद सनी सिंह की तीन साथी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया की सनी सिंह के पास से 315 बोर तमंचा कारतूस एवं एक ईको गाड़ी से ट्रांसफार्मर तेल से भरे कई पीपे आदि उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया सनी पर गैंगस्टर एवं तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।








