कल जिले में आयेगी विशाल धम्म यात्रा: भिक्खु महासंघ की

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सारनाथ से संकिसा जाने जाने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्म यात्रा के स्वागत, भोजन दान एवं ठहरने की व्यवस्थाएं की गई है। सारनाथ से संकिसा तक आने जाने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्म यात्रा कल 11 दिसंबर को प्रातः थाना राजेपुर क्षेत्र के डबरी पुल से जिले में प्रवेश करेगी। भिक्षु चन्दिमा थेरो के नेतृत्व में चलने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्म यात्रा कस्बा राजेपुर होकर थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर पहुंचेगी। धम्म यात्रा को ग्राम पंचायत गाजीपुर के पंचायत घर में ठहराने व भोजनदान की व्यवस्था की गई है। पंचायत घर के निकट ही सिद्धार्थ बुद्ध विहार का निर्माण किया जा रहा है।

प्रधान अनंगपाल सिंह कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, शिव शंकर गौतम, अजय पाल कुशवाहा, रणजीत सिंह कुशवाहा आदि गांव वालों ने भिक्षुओं के स्वागत व भोजन दान की व्यवस्था की है। भिक्षुगण एवं उपासक यहां रात विश्राम करेंगे। सारनाथ से संकिसा तक जाने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्म यात्रा के आने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के बौद्ध अनुयायियों में जबरदस्त उत्साह व्याप्त हो गया है। सुबह खानपुर से रवाना होने वाली विशाल धम्म यात्रा दोपहर के समय पांचाल घाट रोड स्थित ग्राम अमेठी पहुंचेगी। वहां भंते नागसेन के नेतृत्व में अंचल शाक्य एडवोकेट आदित्य शाक्य आदि ग्रामीणों के द्वारा स्वागत व भोजन दान की व्यवस्था की गई है।

करीब 2 बजे ग्राम अमेठी से रवाना होने वाली धम्म यात्रा लालगेट फब्बारा तिराहा, ठंडी सड़क, ढिलावल चौराहा, नाला बघार होते हुए मुरहास कन्हैया स्थित गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज मतापुर पहुंचेगी। कॉलेज के प्रबंधक डॉ आशीष शाक्य एवं धम्मालोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष देशराज शाक्य एडवोकेट धम्म यात्रा का स्वागत कर भोजन दान देंगे। भिक्षुगण एवं उपासक यहां रात विश्राम करेंगे।

error: Content is protected !!