फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) काम का अधिक दबाव पड़ने पर पीड़ित बीएलओ ललित गंगवार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया मुकेरी निवासी अध्यापक ललित गंगवार की ममापुर के प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। हालत बिगड़ने पर बीएलओ ललित गंगवार को करीब 2.30 बजे सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। डॉ अमरेश कुमार ने उनका उपचार किया। इसी दौरान बीएलओ ललित गंगवार ने बताया की तहसील चुनाव कार्यालय का एक कर्मचारी एसआइआर को लेकर काम करने का दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा था। इसीलिए मैंने बीती शाम शराब के साथ चूहा मारने की दवा खाली। श्री गंगवार ने बताया की जहर का असर न होने पर आज सुबह जहरीला पदार्थ खाया। 
श्री गंगवार ने दावा किया कि मैं मैंने एस आईआर का काम लगभग पूरा कर दिया है उनके ऊपर गायब मतदाताओं को तलाश करने का दबाव बनाया गया। जब मैं बहुत दुखी हो गया तब जहर खाने पर विवश हो गया। ललित गंगवार को बेहतर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। बीएलओ विनोद गंगवार द्वारा मानसिक तनाव में आकर ज़हर सेवन करने की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव तत्काल लोहिया अस्पताल पहुँचे। वहाँ जाकर उनकी कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की।

जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक स्थिति है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए जा रहे अनावश्यक दबाव और जल्दबाज़ी के कारण प्रदेश भर में बीएलओ गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर भी कई बीएलओ द्वारा आत्महत्या जैसी हृदय विदारक घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। जो अत्यधिक दबाव और भय का परिणाम हैं।
उन्होंने शासन–प्रशासन से आग्रह किया कि बीएलओ पर कार्य का दबाव उसी सीमा तक डाला जाए, जिसे वे सहज रूप से निभा सकें। अत्यधिक दबाव न केवल बीएलओ को प्रभावित करता है, बल्कि उनके पूरे परिवार को मानसिक रूप से तोड़ देता है। उन्होंने मांग की कि SIR कार्य अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि बीएलओ बिना तनाव और भय के अपना कार्य सुचारू रूप से पूर्ण कर सकें। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह, इजहार खान, जिला सचिव निजाम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव जुल्फिकार अब्बास जैदी, सभासद मुदस्सर खान तथा समस्त फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








