विधायक ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिलें बांटी

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) ब्लॉक संसाधन केंद्र कमालगंज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने 12 दिव्यांगजन व परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिलें, व्हीलचेयर व अन्य उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विधायक राठौर ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं और सरकार उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीणों व लाभार्थियों ने विधायक की इस पहल की सराहना की। एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित शिविर में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने एसआईआर प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया लाभार्थियों की वास्तविक जरूरत और पात्रता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने शिविर को सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम में सुनैना, आयुष, गोलू, शिवानी, शोएब, कैफ, शिवन्या, रोशनी सहित कई बच्चों को ट्राइसाइकिलें, बड़ी-छोटी व्हीलचेयर, टीएम किट व अन्य उपकरण दिए गए।
कार्यक्रम में सीडीओ विनोद कुमार गौड़, बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह, बीईओ जितेंद्र सिंह, बीएलओ व शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!