युवक फांसी लगाकर मरा: पत्नी से विवाद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज कोतवाली के ग्राम घसिया चिलौली निवासी सतीश चंद के 22 वर्षीय पुत्र शिवमंगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। शिवमंगल की पत्नी संजना ने बताया कि वह सुबह 9.30 बजे खाना बना रही थी। तभी कमरे में शिवमंगल ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। यह देखकर घबरा गई और उसने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बुलाकर शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी मिलने पर तम्बाकू गोदाम में काम करने गये सतीश घर पहुंचे। शिवमंगल का चचेरा भाई सुबीन भी घर आ गया वह पड़ोस के एक डाक्टर को लाया। डाक्टर ने शिवमंगल मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे।

सतीश ने बताया कि शिवमंगल का पिछले साल ही संजना के साथ विवाह हुआ था। उसके उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। शिवमंगल अपने चचेरे भाई चंदन की दुकान पर काम करता था। उसका छोटा बेटा अंशुमान और बेटी दिव्या स्कूल गए हुए थे। घर पर बहू और शिवमंगल ही थे। वहां मौजूद महिलाएं शिवमंगल की मौत के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार मान रही थी। जबकि संजना रो रो कर अपनी सफाई दे रही थी कि मैं कुछ नहीं किया पति ने नाराज होकर कमरे की कुंडी लगा ली थी मैंने रस्सी को काटकर पति को नीचे उतारा। शिवमंगल की मौत को लेकर मोहल्ले में भी तरह तरह की चर्चाएं थी। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

error: Content is protected !!