मेजर की सौगात: 500 करोड़ में बनेगा आडिटोरियम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के प्रयास से फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया में 500 करोड़ की लागत से राजकीय आडिटोरियम का निर्माण होगा। विधायक मेजर श्री द्विवेदी ने जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी तो द्विवेदी, एसडीएम सदर एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ ऑडिटोरियम स्थल का निरीक्षण किया। विधायक श्री द्विवेदी ने ऑडिटोरियम की मंजूरी के लिए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी को धन्यवाद देते हुए बताया कि मैंने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री को ऑडिटोरियम बनवाने के लिए पत्र दिया था।

मुख्यमंत्री ने तुरंत 3 आडिटोरियम को मंजूर कर दिया और प्रशासन से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। श्री द्विवेदी ने बताया की 5000 पर वर्गमीटर में ऑडिटोरियम बेसमेंट सहित तीन मंजिला बनेगा जिसमें 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। आडिटोरियम में पब्लिक के लिए 3 शौचालय बनाए जाएंगे 2 लिफ्ट लगेगी पीछे प्रोजेक्टर रूम व सर्वर रूम का निर्माण होगा। प्राइवेट लोग भी जरूरत पड़ने पर ऑडिटोरियम को ले सकते हैं। श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रथम तल पर सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग का कार्यालय खोला जाएगा। आडिटोरियम स्थल के निकट मकान बने हैं किसी के भी मकान को टच नहीं किया जाएगा स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। यह पहली बार देखा गया की सदर विधायक एवं जिलाधिकारी ने झाड़ी नुमा गंदगी वाले स्थान पर खड़े होकर पत्रकारों से वार्ता की है।

error: Content is protected !!