फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्कूल जाते समय चचेरे भाई-बहन छात्रों की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। क्षेत्र के ग्राम नगला भूड़ निवासी केशव का 16 वर्षीय पुत्र राजन अपने चाचा मिथलेश की दो पुत्रियों काजल 16 वर्ष, शैजल 13 वर्ष के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में धीरपुर नवीगंज रोड पर अनुपम दुबे के भट्टे के पास धीर पुर की तरफ से आ रही डीसीएम ने तेजी व लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों भाई बहनों की घटना पर ही मौत हो गई। केशव ने बताया कि राजन सुबह लगभग 8.30 बजे घर से धीरपुर में स्थित रूपसिंह स्कूल पंचम नगला जा रहा था तभी ये हादसा हुआ।


राजन अपने पिता का एकलौता पुत्र तथा कक्षा 10 का छात्र था। उसकी मां बड़ीबेटी का श रोकर बुरा हाल हो गया। केशव खेती का कार्य करते है काजल कक्षा 10 की व शेजल कक्षा 7 की छात्रा थी। उनका एक भाई दुर्गेश 11 वर्ष का है। लड़कियों की मां उमा देवी आदि महिलाएं बिलखती रही। दुर्घटना होते ही चालक डीसीएम को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर राजनीकांत तथा सीओ अजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी जसवीर सिंह पहुंचे। उप निरीक्षक जसवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।








