फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर व्यक्ति छात्रा का दिन दहाड़े घर से अपहरण कर ले गए। जाते समय मकान से लाखों के जेवरात भी ले गए। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम मसेनी जेडी मैरिज लॉन निवासी कमल कुमार पुत्र राम प्रकाश श्रीवास्तव ने अपहरण कर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कमल कुमार ने कहा है कि प्रार्थी की पुत्री कुमारी खुशी आयु लगभग 17 वर्ष जो कि सोनी पारिया स्कूल भोलेपुर मे कक्षा 10 मे अध्ययनरत है। जिसे पूर्व से ही जतिन पुत्र सन्तोष निवासी लोको कालोनी अश्लील हरकते करते हुए छेड़छाड़ करता था। इस सम्बन्ध मे प्रार्थी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र सम्बन्धित अधिकारियों को दिया था किन्तु इलाका पुलिस द्वारा शिथिलता बरतते हुए उपरान्त जतिन का मात्र शान्ति भंग मे चालान कर के छोड़ दिया था।
परिणाम स्वरूप उसने अपनें परिवारी जन पिता सन्तोष व मां जूली भाई नितिन व ताऊ लड्डन व ताई संगीता व अन्य तीन अज्ञात व्यक्तियों से मिलकर दिनांक 9/12/25 समय लगभग 2 बजे दिन प्रार्थी के घर पीछे वाले गेट से घुस आये। उस समय प्रार्थी की पत्नी बाजार सामान लेने गयी थी प्रार्थी भी घर पर मौजूद नही था। प्रार्थी के घर पर रखे हुये प्रार्थी की पत्नी के सोने के जेवर कीमत 6 लाख रुपया व नकद 10 हजार लेकर प्रार्थी की पुत्री को घर से निकाल ले गये। उक्त लोगो को मोहल्ले के कई लोगो ने प्रार्थी की पुत्री को ले जाते हुये देखा है। लड्डन व उसका भाई सन्तोष बहुत शातिर व्यक्ति है और लोको रेलवे में कई आवासों में कब्जा किये है। प्रार्थी अपनी पुत्री को कई जगह खोजता रहा प्रार्थी को अंदेशा है कि इन लोगो द्वारा प्रार्थी की पुत्री को अवैध रुप से कब्जा किये लोको के किसी आवास मे बंधक बना कर रखा गया है या उसकी हत्या कर दी गयी हैं।








