अजब सिंह को मऊदरवाजा का चार्ज: हटाए गए शहर कोतवाल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महकमें में फेरबदल किया है। मेरापुर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अजब सिंह को मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बनाया गया। जबकि कोतवाली फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे को थाना मेरापुर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। प्रभारी चौकी सेंट्रल जेल उप निरीक्षक दर्शन सिंह को कोतवाली फर्रुखाबाद का चार्ज सौंपा गया। प्रभारी चौकी खुदागंज उप निरीक्षक शिवकुमार को प्रभारी चौकी सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया। प्रभारी चौकी आवास विकास उप निरीक्षक अनिल कुमार को प्रभारी चौकी खुदागंज के पद पर भेजा गया।

प्रभारी चौकी रेलवे रोड उप निरीक्षक राहुल सिंह की प्रभारी चौकी अमृतपुर में तैनाती की गई। थाना शमशाबाद के उप निरीक्षक दीपक कुमार को प्रभारी चौकी आवास विकास बनाया गया। शहर कोतवाल राजीव पांडे को हटाए जाने की चर्चाएं उसी समय से व्याप्त हो गई थी जब उन्होंने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के विरुद्ध चौक बाजार में आंदोलन करने वालों का हौसला बढ़ाया था। इससे पूर्व चौक बाजार में जाम लगने से गुस्साए सदर विधायक ने शहर कोतवाल राजीव पांडे को खरी खोटी सुनाई थी।

एसपी ने उप निरीक्षक दर्शन सिंह को कोतवाली फर्रुखाबाद का चार्ज देकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है। जब कि जिले के किनारे पड़े मधुर स्वभाव के मेरापुर थाना अध्यक्ष को अजब सिंह को आदर्श थाना मऊ दरवाजा का चार्ज दिया है। मालूम हो कि एफबीडी न्यूज़ ने अहंकारी उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को मऊदरवाजा थानाध्यक्ष पद से लाइन हाजिर किए जाने के दौरान आदर्श थाने में मृदुभाषी उपनिरीक्षक या इंस्पेक्टर की तैनात किए जाने की मांग की थी।

error: Content is protected !!