फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रंजिश के कारण मेरापुर थाने के ग्राम नगला सूदन निवासी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती सुरेंद्री देवी व उनके परिजनों की पिटाई की गई। स्वर्गीय जयवीर सिंह की पत्नी सुरेंद्री देवी ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। सीएचसी पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद पर तैनात सुरेंद्री देवी ने पुलिस को अवगत कराया कि वह सुबह 5.30 बजे दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। तभी गांव के ओम सिंह केशव, जितेन्द्र भांजे मिडई लाल एवं अरुन कुमार उर्फ आधार परवेज पुत्रगण रामप्रकाश तीन चार लोगों के साथ घर में घुस आए। मेरे साथ मारपीट कर कहने लगे कि अपने लड़के और भतीजों को बाहर निकालो, उनको जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि रात शादी में झगड़ा हुआ था उसकी रिपोर्ट वापस ले लो नहीं तो बहुत बुरा होगा।
शोर शराबा सुनकर मेरा बेटा और भतीजा व अन्य रिश्तेदार आ गए। इन लोगों ने मेरे बेटे और भतीजे के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। पुलिस को अवगत कराया गया कि कल रात गांव के विनोद कुमार के बेटे आशीष की बारात तिर्वा गई थी। मेरे भतीजे रिषी कुमार के साथ इन लोगों ने मारपीट कर उसकी जैकेट फाड़ दी और 10 हजार रुपए छीन लिए थे। मेरे भतीजे ने 112 नंबर पर शिकायत करने के बाद थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। इसी रंजिश की वजह से इन लोगों ने घर आकर मेरे व बच्चों के साथ मारपीट की। हमलावरों ने कहा कि मेरे साथ मैनपुरी के विधायक हैं पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। मुझे आशंका है कि हमलावर मुझे और मेरे बेटे को किसी झूठे मुकदमे में न फंसा दे। पीड़ित महिला ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की फरियाद करते हुए हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।








