फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में बीएलओ श्रीमती अर्चना सिंह की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। करीब 40 वर्षीय अर्चना सिंह कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गोसरपुर निवासी संजीव सिंह की पत्नी थी। वह इस समय से एस आर कोल्ड स्टोरेज के निकट रहती थी। मोहम्मदाबाद के गुड़गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र अर्चना सिंह की बीएलओ में ड्यूटी लगी थी। बीएलओ अर्चना सिंह स्कूटी से सेंट्रल जेल चौराहा होकर मोहम्मदाबाद की ओर जा रही थी जब वह इटावा बरेली हाईवे स्थित जीएस ग्रुप कॉलेज के पास से गुजर रही थी तभी पीछे तेजी से आए डंपर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्कूटी डंपर में फंस गई, चालक रुकने के बजाय डंपर को भगाया।
भयभीत ड्राइवर डंपर को सड़क पर खड़ा करके जीएस ग्रुप कॉलेज के अंदर घुस कर भाग गया, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर, सीओ सिटी कोतवाल फतेहगढ़, कादरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। परिजनों ने जाम लगाकर डीएम को बुलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एडीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन देखकर परिजनों को शांत कराया। आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।








