फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) बीती रात आदर्श थाना मऊदरवाजा का चार्ज लेने वाले अजब सिंह थानाध्यक्ष की कार्य शैली से थाने का माहौल बदल गया है। बीती रात चार्ज लेने वाले श्री सिंह ने आज सभी फरियादियों की समस्याओं को काफी गंभीरता से सुना। शिकायत से संबंधित फरियादियों के कागजातों को भी देखा। ऐसे कागजातों की थाने से ही फोटो कॉपी करा कर शिकायती पत्र के साथ लगाए। ताकि की जांच करने वालों बालों को सहूलियत मिल सके। इसी दौरान विरोधी पक्ष को बुलाकर उनकी भी समस्या सुनी गई। शिकायती पत्रों पर चौकी इंचार्ज व क्षेत्रीय लेखपाल को जांच करवाई के लिए आदेशित किया।
थानाध्यक्ष ने पारदर्शिता के तहत आदेशित शिकायती पत्र की शिकायतकर्ता को फोटो कॉपी भी करवाकर पूर्ण रूप से संतुष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष एनसीआर दर्ज किए जाने पर संतुष्ट नहीं थे उनका मानना है कि आखिरकार एनसीआर की भी अदालत के आदेश पर जांच की जाती है तो क्यों न पहले ही एफआईआर दर्ज करवरकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने बहू द्वारा सास की शिकायत किए जाने की सुनवाई के दौरान कहा कि जिस पक्ष की गलती होगी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा एनसीआर नहीं लिखाई जाएगी।
ग्राम ढिलावल निवासी फौजी अवनीश कुमार कुशवाहा पत्नी श्रीमती रक्षा सिंह के साथ थाने पहुंचे। श्रीमती रक्षा सिंह ने शिकायती पत्र देकर मकान व दुकानों के सामने दीवार खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित महिला ने पुलिस को अवगत कराया कि विरोधियों ने शिकायत करने पर मार डालने की धमकी दी है। ग्राम कुइयांबूट निवासी डॉक्टर नरेश राजपूत ने गलत ढंग से बैनामा कराने के मामले में प्रधान के पति की शिकायत की। आज शिकायतों की सुनवाई के दौरान एक पक्ष से संबंध बनाने वाले दरोगा ने पीड़ित व्यक्ति पर झूठा आरोप लगा दिया।
तो पीड़ित व्यक्ति ने खुले आम दरोगा से कह दिया कि वह उनके मामले में गलत बयान बाजी न करें। मालूम हो कि पूर्व थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरियादियों के साथ रौब के साथ बातचीत करते थे और यदि कोई फरियादी आदेश वाले शिकायती पत्र की फोटो खींचने की बात करता था तो वह उसपर पर भड़क जाते थे। अक्सर चौकी इंचार्ज को आदेशित करते थे कि पीड़ित व्यक्ति को पाबंद कर दो।
मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि उनके यहां जमीन विवाद संबंधी 4 शिकायती पत्र आए थे लेखपाल के निर्वाचन कार्य में व्यस्त होने के कारण उनका निराकरण नहीं हो सका। कोतवाली फर्रुखाबाद के थाना अध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि उनके यहां जमीन संबंधी एक शिकायती पत्र आया था जिसकी जांच करवाई के लिए आदेश किया हैं। कादरीगेट थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि उनके यहां कोई भी शिकायती पत्र नहीं आया।








