फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने एक करोड़ की लागत विकास कार्य करने के लिए पांचाल घाट स्थित स्वर्गधाम स्थल का निरीक्षण किया। विधायक श्री द्विवेदी जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के साथ स्वर्गधाम स्थल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि उनका संकल्प है लगभग 1 करोड़ रूपयों की लागत से स्वर्ग धाम का सुंदरीकरण कराने का। जिसमें उनकी विधायक निधि पंचायती राज्य विभाग की धनराशि से कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि स्वर्गधाम प्रवेश द्वार पर भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा। स्वर्ग धाम की पूरी सड़क की पुनः मरम्मत, नवीनीकरण, चौडीकरण, मार्किंग, लाल लाइटे, सड़क के नीचे बिंकर्स, सोलर लाइटें एवं 30 फीट ऊंची सेमी हाई मार्क लाइट लगाई जाएगी।
सड़क के दोनों तरफ नाली की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। श्री द्विवेदी ने बताया कि दो अंत्येष्टि स्थलों का उच्चीकरण व नवीनीकरण कराया जाएगा। पार्किंग स्थल के पास बैठने के लिए करीब 50 फुट लंबा सीटिंग सीट का निर्माण कराया जाएगा। विधायक श्री द्विवेदी ने बताया कि उनका प्रयास है कि यह मार्ग जिले का सबसे मजबूत और सबसे सुंदर मार्ग बने। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि पंचायती राज विभाग से भी करीब 24 लाख का धन आवंटित हो गया है। सदर विधायक की निधि से 50 लाख रुपए मिलेंगे, शेष धनराशि सीएसआर फंड कंपनियों और निगम से कराने की व्यवस्था विधायक मेजर ने की है। इस अवसर पर डीआर डीए, पीडब्लूडी व आर ईएस के अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि श्री द्विवेदी पूर्व में स्वर्गधाम जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण करा चुके हैं। जिससे वहां लगने वाले जाम की समस्या से आप जनों को राहत मिली है। विधायक मेजर सुनील द्विवेदी के के द्वारा निरंतर विकास कार्यों किया जा रहा है।








