फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोबाइल खो जाने के भय से छात्र आर्यन खेत में ही लेट गया। पुलिस रात भर छात्र को तलाशती रही। छात्र के गायब हो जाने पर जनपद एटा थाना अलीगंज के ग्राम जानीपुर निवासी आदेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने मध्य रात के समय थाना मऊदरवाजा में पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि मेरा 19 वर्षीय पुत्र आर्यन जो अपने मौसा अखिलेश कुमार पुत्र स्व० गपूरी सिंह निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरावाजा के घर पर रहता है वह रविनाथ सिंह डिग्री कलेज मानिकपुर में बीएससी की परीक्षा दे रहा था। जो आज करीब 12 बजे परीक्षा देने हेतु श्री रविनाथ सिंह डिग्री कालेज मानिकपुर गया था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है।
गुमशुदगी में आर्यन का हुलिया भी लिखा गया। छात्र के गायब होने की जानकारी मिलने पर मेडिकल चौकी प्रभारी रामकेश उसकी तलाश में जुट गए। उन्होंने गांव वालों के सहयोग से मानिकपुर क्षेत्र में ही आर्यन को तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। चौकी इंचार्ज रामकेश ने बताया कि मैं आज सुबह गांव वालों के साथ आर्यन को तलाश कर रहा था। आर्यन डिग्री कॉलेज के पीछे एक खेत के मचान पर सोता मिला। उसने पहनी हुई जैकेट से ही रात गुजारी। बताया गया की परीक्षा के कारण कॉलेज में फोन ले जाने पर प्रतिबंध है। आर्यन ने कल कॉलेज के निकट खेत में मोबाइल फोन छुपा दिया था। कल आलू फसल की सिंचाई करते खेत मालिक को एंड्राइड मोबाइल फोन मिल गया था।
मोबाइल फोन में साइलेंट लगा था जिसके कारण फोन में घंटी बजती रही। आज सुबह जब आर्यन ने खेत मालिक से मोबाइल फोन के बारे में पूछा तो अधेड ग्रामीण कृपाल सिंह ने बताया कि मुझे मोबाइल फोन मिला था उसने फोन को वापस कर दिया वह फोन को चलाना नहीं जानता था। आर्यन के गायब हो जाने पर उसके मां-बाप आदि परिजन भी तलाश में जुट गए थे। पुलिस ने आर्यन को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने 7 घंटे के अंतराल में ही छात्र को बरामद कर लिया।








