फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में ठंडी सड़क स्थित ईरानी बस्ती में छापा मार कर घुसपैठियों को तलाशा गया। सीओ सिटी की अगुवाई में दोपहर बाद कोतवाली फर्रुखाबाद के थानाध्यक्ष दर्शन सिंह, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजब सिंह,घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता,पल्ला चौकी इंचार्ज विजय कुमार, नखास चौकी इंचार्ज इमरान आदि अनेकों पुलिसकर्मी इमामबाड़ा स्थित ईरानी बस्ती पहुंचे। 
भारी पुलिस बल को देखकर ईरानियों में खलबली मच गई। सभी लोगों को घरों से बुलाकर लाइन में खड़ा कराया गया। सभी की आईडी चेक की गई, अनेकों लोगों ने पुलिस को पासपोर्ट भी दिखाये। ईरानियों ने बताया कि वह लोग करीब 6- 7 दशकों से यहां रहते हैं करीब दो दर्जन परिवारों के कई लोगों ने पक्के मकान भी बना लिए हैं। अधिकांश ईरानी महिला पुरुष चश्मा बेचने का धंधा करते हैं। बताया गया कि पूर्व में कई ईरानी बाहरी जिलों में अपराध की घटनाओं में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस को जांच पड़ताल में कोई भी संदिग्ध घुसपैठियों नहीं मिला।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)








