स्तूप पर दीप जलाकर परित्राण पाठ: दीपोत्सव जैसा माहौल

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) संकिसा के बुद्ध स्तूप परिसर में दीप जलाकर परित्राण पाठ किए जाने से दीपोत्सव जैसा माहौल हो गया। सारनाथ से संकिसा आने वाली भिक्षु संघ की विशाल स्तूप यात्रा के प्रमुख भिक्खु चंद्रिमा थैरो के नेतृत्व में आज सायं सैकड़ों भिक्षु व संकिसा स्तूप परिसर पहुंचे। भिक्खु चंद्रिमा थैरो, संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉ धम्मपाल थैरो, भंते चेतसिक बोधि, भंते नागसेन उपासक विजय बौद्ध सहित सैंकड़ों लोगों ने स्तूप के निकट दीपक जलाए। भिक्षुओं ने हाथ में जलती मोमबत्ती पड़कर स्तूप की परिक्रमा लगाई और सामूहिक रूप से परित्राण पाठ किया।

स्तूप पर अनहोनी घटना हो जाने के कारण पुलिस ने जल्द ही कार्यक्रम को निपटने की सलाह दी। डॉ धम्मपाल थैरो ने बताया की लखनऊ के उपासक विजय बौद्ध ने 3 हजार दीपक सरसों के तेल से जलवाये हैं। जिससे स्तूप परिसर का नजारा भव्य हो गया।

error: Content is protected !!