फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महरुपुर बीजल क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की जबरदस्त भिडंत में फौजी विनीत एवं युवक अंकित की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम मसेनी बंधौआ निवासी 35 वर्षीय विनीत पुत्र राजेंद्र कुमार जनपद कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम शिव सिंहपुर के मूल निवासी है। सेना में नौकरी करने वाले विनीत अवकाश पर घर आए हैं वह आज देर शाम गांव से पत्नी निशा व 7 वर्षीय बेटे रोहन के साथ स्कूटी से बंधौआ मकान जा रहे थे। थाना कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी अंकित कुमार पुत्र कंवर पाल बाइक से अपनी बुआ के घर थाना जहानगंज के ग्राम तरा नगला जा रहे थे। 
थाना जहानगंज के ग्राम तराई नगला निवासी राजकुमार पुत्र सुभाष अपने चाचा ओमवीर उर्फ शौकीन के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में तीनों वाहनों की जबरदस्त भिडंत हो गई। होमगार्ड भूपेंद्र ने अंकित को तथा अन्य घायलों को ईएमटी पंकज ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने विनीत एवं अंकित को मृत घोषित कर दिया गंभीर घायल निशा रोहन राजकुमार व ओमवीर को अस्पताल में भर्ती किया गया।
(कमल वर्मा की रिपोर्ट)








