फर्रुखाबाद (एफबीडी न्यूज़) महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि किसी के भी यहां जबरन स्मार्ट मीटर ना लगाए जाएं। महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला के नेतृत्व में आज समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि पुराने मीट सही से काम कर रहे हैं तो नए मीटर लगाने की क्या आवश्यकता है, नए स्मार्ट मीटर की गति बहुत तेज है और तेज गति होने के कारण स्मार्ट मीटर बहुत यूनिट बनाते हैं। जिससे बिल बहुत ही ज्यादा अधिक आता है जिसका व्यापारी व आम जनता भुगतान करने में समर्थ नहीं है।
आम जनमानस जब मासिक बिल नहीं जमा कर पता तो वह विलंब से शुल्क सहित दूसरे महीने में बिल जमा करता है। यदि परिवार में कोई ऐसी बीमारी होती है या कोई अन्य समस्या आ जाती है जिससे बिजली की आवश्यकता होती है तो ऐसी स्थिति में वह पहले से कमजोर होने के कारण मासिक बिल जमा नहीं कर पता। स्मार्ट मीटर पर उसके यहां की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है जिसके लिए उसकी गंभीर संकट से गुजरना पड़ेगा। आपसे मांग है कि जो अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहे उसक यहां लगाए जाये और जो नहीं लगाना चाहता है उसकी यहां जबरदस्ती धमका कर बिजली काटने की धमकी देकर जबरदस्ती मीटर न लगाये जाये। अन्यथा व्यापार मंडल इसका पूर्ण विरोध करेगा।
डीएम का ध्यान आकर्षित किया गया कि महिला व्यापार मंडल ने गत वर्ष भी चाइनीज माझा को बंद कराने की मांग की थी। माझा बेचने वालों पर मुकदमे दर्ज किया जायें।साथ ही चाइनीस माझे से पतंग उड़ानें वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाये। चाइनीज़ माझा मौत का हथियार है इसको जो भी बेच रहा है और जो भी व्यक्ति इसे खरीद रहा है दोनों गुनहगार हैं। समझ में नहीं आ रहा फर्रुखाबाद का पुलिस प्रशासन कब जागेगा कहते हैं कि हम आज वहां छापा डाल रहे हैं दुकानदार को पकड़ लेते हैं लेकिन ले देकर थोड़ी देर में छोड़ देते हैं। उनको यह नहीं लगता है की कितने बेगुनाहों की जान जाती है प्लास्टिक व कांच धातु से बना माझा पशु पक्षियों बच्चों और बाइक सवारों के लिए घातक है। यह माझा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।
डीएम को ध्यान दिलाया गया कि आजकल चार पहिया वाहनों में ऐसी सफेद लाइटे जलाई जा रही है, जिसके देखने पर आंखें चुधियां जाती है सामने दिखना बंद हो जाता है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। जान माल की सुरक्षा के लिए सफेद लाइटों पर प्रतिबंध लगाना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने के दौरान जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, जिला महामंत्री श्रीमती अनीता शर्मा, नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीती गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।








