फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) घात लगाए लुटेरे कैश डिलीवरी करने वाले कैशियर को गोली से घायल कर लाखों रुपए लूट ले गए। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई निवासी राजेश शर्मा कुमार बाइक से कैश डिलीवरी का कार्य करता है। उसने आज सायं थाना कादरीगेट की गुंजन विहार कॉलोनी निवासी आलोक यादव की ऑनलाइन एजेंसी से कैश लिया। सेंट्रल बैंक में रुपए जमा करने के लिए राजेश रूपयों का झोला लेकर गुंजन विहार कॉलोनी से निकल रहा था। उसी समय घात लगाए बाइक सवार दो लुटेरों ने राजेश को घेर लिया। लुटेरे कैशियर को गोली मार कर नकदी का झोला लेकर भाग गए। 
कमर में गोली लगने से राजेश घायल हो गया 112 नंबर पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। राजेश के भाई राजू ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। बताया गया की घटना के दौरान लुटेरों का एक मोबाइल फोन गिर गया पुलिस को मौके पर 32 बोर का एक खोखा व मोबाइल फोन मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में पुलिस को सतर्क किया गया पुलिस लुटेरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले रही है। 
गोली लगने से घायल राकेश की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने घटनास्थल का जायजा लिया और चौकी इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार मौके पर पंहुचे। पुलिस कों मौके पर एक कारतूस का खोखा मिला है। इसके साथ ही बदमाश का मोबाइल भीं मौके पर झूट गया।

घायल राजेश कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि वह 6-7 लाख रुपया कंपनियों से कलेक्शन करके बैंक में जमा करने जा रहा था तभी बदमाशों ने पीछा कर बैग छीन लिया। जब मैंने बैग नहीं छोड़ा तभी लुटेरे ने गोली मार दी और कैश से भरा बैग लेकर भाग गए। राजेश ने बताया कि एक लुटेरे का मोबाइल भी मौके पर छूट गया है। घायल ने बताया कि वह कई कंपनियां का करीब 15 वर्षों से कैश कलेक्शन करने का कार्य कर रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि रेडिएंट कैश कलेक्ट कंपनी के कर्मचारी राजेश कुमार द्वारा कई कंपनियों से कैश कलेक्ट किया गया। घायल ने बताया है कि वह कैश जमा करने जा रहा था तभी पीछे से दो बाइक सवार व्यक्ति आये, और बैग छीनने का प्रयास किया। कैशकर्मी द्वारा बैग नहीं दिया गया तो बदमाशों ने गोली मार दी जिससे राजेश कुमार के फायर आर्म्स इंजरी आई है। डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज किया गया है तहरीर प्राप्त की जा रही है शहर की नाकेबंदी कर दी गई है। सभी पॉइंट्स पर चेकिंग कराई जा रही है और विशेष टीमों का गठन करके घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा है। घायल के जिला अस्पताल पहुंचते ही लोहिया अस्पताल के ईएमओ डॉ अभिषेक चतुर्वेदी उपचार शुरू कर दिया।

बाइक सवारो द्वारा रेडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन कर्मी के पैर में गोली मारकर कैश बैग लूट ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लोहिया अस्पताल पहुंचकर पीडित का हाल-चाल जाना। एसपी ने घटना के शीघ्र अनावरण करने को आवश्यक निर्देश दिये। परिजन देर रात घायल राजेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर ले गए।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)








