फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चन्दर ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि गोली मार का रुपए लूटने की घटना का शीघ्र ही खुलासा करो। डीआईजी हरिश्चंद्र ने बीती मध्य रात पुलिस लाइन के सभागार में समस्त थाना प्रभारी थानाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के पेंच कसते हुए कहा की सर्दी के मौसम में पुलिस की गस्त को बढ़ाओ जिससे कोई अपराधिक घटना न हो सके। श्री हरीश चन्दर ने कानून-व्यवस्था के साथ ही मिशन शक्ति अभियान लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, जन शिकायतों साइबर अपराधों, आईजीआरएस की प्रगति की समीक्षा की।
विभागीय की काम के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों एवं थाना अध्यक्षों के पेंच करते हुए कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर आते समय थाना जहानगंज पहुंचे। उन्होंने थाने के कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात एवं शस्त्रागार का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाई गई खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं थाना अध्यक्ष राजेश राय मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह बीती रात थाना जहानगंज के के ग्राम कोरी खेड़ा में पीड़ित चंद्रप्रकाश गुप्ता के घर पहुंची। 
एसपी ने चंद्र प्रकाश के 10 वर्षीय पुत्र अंशु की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने करने का वादा किया। अपहत बालक के मिले शव के सम्बन्ध में घटना स्थल का भी निरीक्षण किया। मालूम हो कि बीते दिन करीब 2.30 बजे थाना कादरी गेट की गुंजन विहार कॉलोनी में बाइक सवार लुटेरों ने गोली मार कर कैश ले जाने वाले कर्मचारी राजेश शर्मा को घायल कर दिया था और साथ लाख रूपयों का थैला छीनकर भाग गए थे। पुलिस को घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन से लुटेरों का सुराग मिल गया है। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है।








