7 दिनों में शुरू होगा रेलवे रोड का निर्माण: नगर पालिका ईओ का वादा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अब वायदा किया है की 7 दिनों में रेलवे रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने आज नगर पालिका के ईओ को प्रार्थना पत्र देकर रेलवे रोड का निर्माण शुरू न होने पर नाराजगी जताई। श्री मिश्रा ने शिकायती पत्र में योग को अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन से फर्रुखाबाद चौक तक मुख्य रोड के विकास हेतु आज से लगभग साढे तीन साल पूर्व जिला प्रशासन द्वारा यह आश्वासन देकर दुकानों व प्रतिष्ठानों को तोड दिया था कि इस रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जायेगा। किन्तु साढे तीन साल व्यतीत हो जाने के बाद भी उक्त रेलवे रोड को मॉडल रोड के रूप में नहीं बनाया।

विवश होकर फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल द्वारा 26-7-2025 को फर्रुखाबाद स्थित चौक में दिये गये धरने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि विद्युत विभाग द्वारा शिफ्टिंग कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। विद्युत विभाग द्वारा रेलवे रोड पर विद्युत पोल व बंच केबिल शिफ्टिंग कार्य पूर्ण होने की मौखिक जानकारी देने पर फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल की निगरानी समिति ने 15 दिसम्बर 25 को रेलवे रोड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल व बंच केबिल शिफ्टिंग कार्य कर दिया गया है। आज 16 दिसम्बर, 2025 को फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल, का एक प्रतिनिधि मण्डल अधिशासी अधिकारी, न से मिलकर उनके द्वारा 26-7-2025 को दिये गये लिखित आश्वासन के अनुसार उक्त रेलवे रोड को मॉडल के रूप में शीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की।

ताकि रेलवे रोड के व्यापारियों का अपना व्यवसाय पहले की भांति चल सके। अधिशासी अधिकारी ने फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल को सात दिनों के अन्दर रेलवे रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!