फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दुकान बंद करने एवं अभिलेख न दिखाने वाले 4 खाद व्यापारियों की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। आज जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई। जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने बताया कराया कि तहसील कायमगंज में उप कृषि निदेशक व अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, तहसील सदर में जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एवं तहसील अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर व अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।
जाँच टीमों द्वारा उर्वरक के 38 प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही करते हुए 6 संदिग्ध नमूने गुणवता परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये। बिना किसी सूचना के प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण 4 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिये गये। संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में लाइसेंस समाप्ति के साथ विधिक कार्यवाही भी की जायेगी एवं नमूनों को जांच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
जनपद में यूरिया की लगातार आपूर्ति हो रही है अगले 3 दिवस के अन्दर इफको एवं सरदार यूरिया की रैंक जिले को मिल रही है। वर्तमान में माह दिसम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष 106 प्रतिशत यूरिया उपलब्ध है। पी0सी0एफ0 के वफर गोदाम में आरक्षित 1350 मै०टन यूरिया को समितियों एवं इफको केन्द्र पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लगातार भेजा जा रहा है। रैक से प्राप्त होने वाली यूरिया को भी सीधे फुटकर विक्रेताओं के यहां भिजवाया जायेगा। किसान भाई आवश्यकता नुसार यूरिया का प्रयोग करें यूरिया की कमी कहीं भी नहीं होने दी जायेगी। जांच के समय बिना किसी सूचना के प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने एवं समुचित अभिलेख न दिखाये जाने के कारण के जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से 4 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया।
1-मै0 मिथलेश खाद एवं बीज भण्डार, अरसानी, मोहम्मदाबाद- जांच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये गये।
2- मै० अंकुर खाद भण्डार, धीरपुर चौराहा, मोहम्मदाबाद- बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब।
3- मै० जय भोले कृषि सेवा केन्द्र, नगला हूसा, राजेपुर- बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब।
4- मै० बालाजी खाद एवं बीज भण्डार, धीरपुर चौराहा, मोहम्मदाबाद- बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब।








