फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 21 दिसंबर को नगर में धूमधाम से हिंदू राष्ट्र यात्रा निकाली जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तोगडिया गुट के जिला महामंत्री सनी गुप्ता, बजरंग राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता मुन्ना आदि कार्यकर्ताओं ने बैठक की। कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने मीडिया को बताया 21 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से चौक बाजार से रोडवेज बस अड्डा सेल्फी प्वाइंट तक हिंदू राष्ट्र यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली जाएगी।
उन्होंने युवाओं महिलाओं को जागरूकता की श्रेणी में लाते हुए कहा कि सभी लोग इस यात्रा में शामिल हो और सरकार से देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग करें। मुन्ना ने बताया कि यात्रा को लेकर कही कोई विवाद नहीं है और न ही किसी किसी को संगठन से निष्कासित किया गया है। प्रांतीय नेतृत्व की निगरानी में ही यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा की अनुमति सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा दी जा चुकी है उन्होंने सभी एवं मीडिया कर्मियों से यात्रा को सफल बनाने को कहा। साहिल मिश्रा ने बताया हिंदू राष्ट्र की मांग जनहित में है सरकार को हिंदू राष्ट्र घोषित करना ही होगा। शनि गुप्ता ने जोरदारी से की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताया कि यात्रा को सफल बनाना ही प्रमुख लक्ष्य है।








