सांसद खेल महोत्सव में सीपी स्कूल उपविजेता बना

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल एवं अनुशासन का परिचय देते हुए बॉलीबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।खिलाड़ियों में उपेंद्र सिंह, माधव यादव, शहजाद, हसनैन, कुशल, फरहान, स्पर्श, देव यादव, अंकुर, अनुराग, शिव एवं छात्र दिव्यांश शामिल रहे। इस खेल महोत्सव में जनपद के अनेक विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न खेल क्लबों की टीमों ने सहभागिता की। कड़े मुकाबलों के बीच सीपी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने समर्पण, टीम भावना एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। यह ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में खेला गया था।

विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी। निदेशक डॉ. श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने इस सफलता को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का परिणाम बताया। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। इस उपलब्धि में खेल प्रशिक्षक संजीव कुमार द्विवेदी एवं केके बाजपेई का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की है।

error: Content is protected !!