फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) मौसम विभाग ने पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कहा है कि आगामी दिनों में गाना कोरा बढ़ाने एवं शीत लहर चल सकती है। क्षोभमण्डल में व्युत्क्रम परत (Inversion Layer) की उपस्थिति के कारण आई स्थिरता के साथ देश के पश्चिमी एवं संलग्न मध्य भाग पर मध्य क्षोभ मंडल तक विस्तृत प्रति-चक्रवात (Anti-cyclone) तथा ऊपरी क्षोभमंडल में उत्तर भारत से होकर गुजर रही उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम (Tropical Westerly Jet Stream) के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घना से अत्यन्त घना कोहरा दर्ज किया गया। जो दिन में देर तक रहा जिसके परिणामस्वरूप पिछले 48 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में भारी उतार-चढ़ाव के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में यह सामान्य से उल्लेखनीय रूप से नीचे चला गया। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
आगामी मौसम पूर्वानुमान
उक्त मौसमी परिस्थितियां अगले 2-3 दिनों तक जारी रहने की सम्भावना है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई हिस्सों में घना से अत्यन्त घना कोहरा छाए रहने तथा शीत से अत्यधिक शीत दिवस की स्थितियां विकसित होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र, लखनऊ द्वारा इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
शीत दिवस
मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर जब अधिकतम तापमान का सामान्य से विचलन -4.5 से -6.4 डिग्री सेल्सियस हो तो ऐसी स्थिति को शीत दिवस (Cold Day) तथा अधिकतम तापमान का सामान्य से विचलन -6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो तो उसे अत्यन्त शीत दिवस (Severe Cold Day) कहते है।








