फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) परीक्षा देने जाते समय दो छात्र दुर्घटना में घायल हो गए। थाना जहानगंज के ग्राम कोठी निवासी पवन शाक्य 17 वर्षीय पुत्र संकल्प व पड़ोसी गांव पतौजा निवासी दूरबीन सिंह यादव का पुत्र अमन एक ही बाइक से नाला बघार स्थित बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का फर्स्ट ईयर का पेपर देने जा रहे थे। जब वह रास्ते में दान मंडी के सामने से जा रहे थे।उसी समय चारपहिया वाहन की टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने बताया कि अभी तक चौपइया वाहन को पकड़ा नहीं जा सका है।
कर्मचारी झुलसा
वन विभाग आवास विकास स्थित वन विभाग कार्यालय के मुख्यालय पर कर्मचारी इंद्रपाल दोपहर बाद कार्यालय के बाहर लकडियों को जलाकर ताप रहा था। अचानक इंद्रपाल आग में औधे मुंह गिर कर झुलस गया। जानकारी मिलने पर इंद्रपाल को उसकी मां सुधा देवी ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने मीडिया को बताया कि बेटे ने फोन पर घटना की जानकारी दी थी।
(कमल वर्मा की रिपोर्ट)








