फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जमीन पर कब्जा करने के लिए सरकारी कर्मचारी को मारपीट कर धमकाने वाले व्यापारी व प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना कादरीगेट के मोहल्ला लाल दरवाजा ठंडी सड़क निवासी सुनील कुमार पुत्र स्व० रामसनेही लाल ने थाना मऊदरवाजा में धमकाने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद इटावा के विद्युत विभाग में सहायक पद पर कार्य लिपिक सुनील कुमार शाक्य ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि महावीर इंटर कलेज नगला खैरबन्द के पीछे स्थित मेरे खेत में 8.12.2025 को अंकुर रस्तोगी पुत्र उमेश रस्तोगी निवासी मोहल्ला रायदीप चन्द थाना कोतवाली फर्रुखाबाद व अंजुम दुबे निवासी घारमपुर के द्वारा मेरे खेत पर मिट्टी डलवा दी थी।
जिसे मेरे द्वारा 11.12.2025 को हटवा दिया गया था। इसी बात से अंकुर रस्तोगी नाराज हो गया था इसी रंजिश को लेकर उसके सहयोगी अंजुम दुबे द्वारा दिनांक 11.12.2025 को समय 4.57 P.M बजे अपने मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल नंबर पर फोन करके गाली गलौज कर अभद्रता की गयी। 14.12.2025 को समय 11.48 बजे अंकुर रस्तोगी व अंजुम दुबे अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरे खेत पर आये। उक्त लोग मुझे गाली गलौज करने लगे जब मैने गालियां देने से मना किया तो मुझको लात घूसों से मारा पीटा। तथा धमकी दी है कि यदि कही शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देगें। उपरोक्त लोग दबंग किस्म के है जिससे मैं व मेरा परिवार डरा हुआ है। इस मुकदमे की जांच मेडिकल चौकी इंचार्ज रामकेश को दी गई है।
अंकुर रस्तोगी की पला बाजार में लाला बटन वाले के नाम से दुकान है जबकि अंजुम दुबे ग्राम घारमपुर स्थित जेएन दुबे मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक हैं। सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने ग्राम नगला खैरबंद निवासी श्रीमती गंगा देवी शाक की 51 डिसमिल जमीन खरीदी थी। जिसमें मोहल्ला में मेमरान निवासी चक्रेश शाक्य एवं ग्राम नूरपुर निवासी अध्यापक बृजेश शाक्य साझेदार है।








