रिश्वत मांगने की एसपी से शिकायत: रोडवेज चौकी का मामला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बस स्टेशन चौकी पुलिस द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पांचाल घाट निवासी मोनू दुबे अपने पिता के साथ आज शाम कादरीगेट थाने शिकायत करने पहुंचा। थाना प्रभारी के न मिलने पर पीड़ित मोनू ने मुंशी राहुल को बताया कि रोडवेज चौकी पुलिस का सिपाही बाइक देने के नाम पर 2 हजार रुपए मांग रहा है। इस दौरान मोनू की नजर वहां लिखे पुलिस अधीक्षक के फोन नंबर पर पड़ी। मोनू ने तुरंत ही एसपी को फोन मिलाया और पूरी घटना की जानकारी दे दी।

मोनू ने मौके पर मौजूद एफबीडी न्यूज़ के पत्रकार को बताया कि मैंने रुपए मांगे जाने की पूरी जानकारी एसपी को दे दी है एसपी साहब ने देख लेने को कहा है। मोनू ने बताया कि बीते दिनों भाई नई बाइक लेकर तारीख करने फतेहगढ़ जा रहे थे। रोडवेज चौकी पुलिस ने बाइक खड़ी करा ली बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस ने कहा था कि नंबर प्लेट ले आओ तभी गाड़ी देंगे। मोनू ने बताया कि मैं आज एजेंसी से नंबर प्लेट लेकर चौकी गया तो वहां मौजूद सिपाही ने 2 हज़ार रुपए मांगे। मैने रुपये देने से मना कर दिया। मोनू ने बताया कि सामने आने पर रुपए मांगने वाले सिपाही को पहचान सकता हूं। बताया गया की बीते दिनों रोडवेज चौकी इंचार्ज कपिल कुशवाहा ने कार छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे।

नगर के मोहल्ला महादेव प्रसाद स्ट्रीट निवासी अमित गुप्ता ने बताया की परिवार में गमी हो जाने पर छोटा भाई अनुज 15 नवंबर को गाजियाबाद से स्विफ्ट डिजायर से घर आया था। रात 10 बजे फब्बारा के निकट कार की बाइक चालक को टक्कर लग गई थी। चौकी पुलिस ने कार कादरी गेट थाने में खड़ी करवायी थी। हादसे में मोहल्ला तलैया साहब जादगान निवासी कासिम कुरैशी उर्फ मुन्ना घायल हुआ था। घायल को ऑपरेशन के 45 हजार रुपए मुआवजा देकर उससे राजीनामा लिखवाया था। राजीनामा देने के बावजूद रोडवेज चौकी इंचार्ज कपिल कुशवाहा ने कार देने के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे।
सिफारिश करने पर थानाध्यक्ष ने गाड़ी को छुड़वा दिया था। अमित गुप्ता ने बताया कि मैं घटना के बाद चौकी इंचार्ज को 2 हजार का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने 2 हजार रुपए लेने से साफ मना कर दिया। बताया जाता है की रोडवेज चौकी पुलिस खुलेआम अवैध वसूली कर रही है। देखा गया कि रोडवेज चौकी पुलिस द्वारा कंचन एजेंसी का प्रचार किया जा रहा है। देखना यह है की पुलिस अधीक्षक की ओर से क्या कार्रवाई होती है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!