3 शोहदे गिरफ्तार: युवकों का वेतन हड़पने की शिकायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में कोतवाली फतेहगढ़ की अंबेडकर कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ कल्लू पुत्र देशराज, राजन नगला निवासी हिमांशु पुत्र श्याम पाल एवं नलकूप कॉलोनी धन्सुआ निवासी नवीन पुत्र श्याम सिंह पाल शामिल है। जिन्होंने 14 दिसंबर की शाम बुलेट बाइक पर सवार होकर लोको रोड़ पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर तीनों युवकों ने पीड़िता के मामा के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हरामखोरी करने वाले युवकों को उनकी औकात बता दी है। युवकों की गिरफ्तारी के दौरान उनकी बुलेट मोटर साइकिल कब्जे में ली गई। जिस पर 28 हजार रूपयों का चालान कर सीज किया गया।

मजदूरी के रुपए हडपे

नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला सिकत्तरबाग निवासी पारस मिश्रा पुत्र आलोक, मदारवाडी चौराहा निवासी ऋषभ गुप्ता पुत्र भानु प्रकाश एवं घुमना बाजार निवासी कृष्णा ठाकुर पुत्र भानु प्रताप सिंह की मजदूरी के हजारों रुपए हड़प लिए गए। तीनों युवकों ने कोतवाली फर्रुखाबाद में शिकायती पर देकर वेतन के रुपए दिलवाने की फरियाद की है। युवकों ने पुलिस को अवगत कराया की मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी शिवेंद्र दीक्षित उर्फ भोला ने स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए वेतन पर रखा था। चार माह से वेतन न देने के कारण पारस का 16500 रुपए ऋषभ के 12000 रुपये एवं कृष्णा का 16500 का वेतन बकाया है। रुपए न देने के कारण भोला ने मोबाइल फोन बंद कर लिया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर महामंत्री ऋषभ गुप्ता ने बताया की भोला ने ठेकेदार से अपना भुगतान ले लिया है और रुपए देने में आनाकानी कर रहा है।

error: Content is protected !!