फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने कैश कलेक्शन कर्मी राजेश कुमार को गोली मार कर लाखों रुपए लूट की घटना के मास्टरमाइंड कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज सायं मीडिया को लूट की घटना की जानकारी दी है। एसपी अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह जनपद मथुरा थाना बलदेव के जरौठा का रहने वाला लूट कांड का मास्टरमाइंड है। उसने अपने छोटे भाई निखिल एवं चचेरे भाई मनीष सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह के द्वारा लूट की घटना करवाई है।
कपिल जनपद इटावा के इफको खाद सेंटर पर नौकरी करता है। इससे पहले वह थाना कादरीगेट सातनपुर मंडी रोड स्थित इफकों की दुकान पर नौकरी करता था। एक वर्ष पूर्व उसका आगरा के लिए तबादला हो गया था। उन्होंने बताया की कपिल की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से लूटे गए 184500 ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया गया कि कपिल ने स्वयं को बचाने के लिए घटना के दौरान अपनी लोकेशन आगरा में एक कार्यक्रम में दिखाई है। यहां तैनाती के दौरान कपिल को मालूम था की राजेश कुमार कैश कलेक्शन का काम करता है उसके पास से लाखों रुपए लूटे जा सकते हैं।
बताया गया कि 15 दिसंबर को कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा को गुंजन विहार कॉलोनी में मनीष ने गोली मारी थी राजेश के घायल होने पर लुटेरे मनीष का करीब 7 लाख रूपयों का झोला छीनकर भाग गए थे।
एसपी ने बताया सनसनीखेज लूट की घटना का कादरी गेट थाना अध्यक्ष कपिल कुमार,आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार एवं एसओजी की टीम ने खुलासा किया है। फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। वार्ता के दौरान सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौजूद रही।








