फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से नगर में हिंदू राष्ट्र पदयात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई। हिंदू राष्ट्र पदयात्रा दोपहर 11 बजे के बाद चौक बाजार से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में रवाना हुई। यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए अनेकों लोग केसरिया ध्वज लहराते रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत हिंदू राष्ट्र घोषित, जय श्री राम, जयजय श्री राम वंदे मातरम आदि सनातनी एवं देशभक्ति के गगन भेदी नारे लगाए। देश को हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों का जोश देखकर राहगीर भी हिंदू राष्ट्र पदयात्रा में शामिल हो गए। रास्ते में पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई। सड़क खास कर लाल गेट फब्बारा स्थल को भगवा झंडियों से सजाया गया।

पदयात्रा में जूना खड़े के सत्यगिरि महाराज अनेकों साधु संत, जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, अंकुर श्रीवास्तव, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला की टीम शामिल रही। लालगेट चौराहे पर पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर पदयात्रा को वहीं पर समाप्त करने का यह कहकर अनुरोध किया की रोडवेज बस स्टेशन के पास जाम लग जाएगा। पदयात्रा समाप्त करने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शनि गुप्ता व उनके साथियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।








