फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाबा के साथ साइकिल से स्कूल जाते समय छात्र कार्तिक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कानपुर ले जाया गया है। कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई बरियार निवासी स्वर्गीय शिवम शाक्य का 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक एवं एवं 14 वर्षीय पुत्री दीक्षा आज सुबह बाबा सुरेश चंद्र शाक्य की साइकिल से ग्राम दत्तू नगला स्थित एसबी आदर्श पब्लिक स्कूल पढ़ने जा रहे थे। कार्तिक कक्षा एक व दीक्षि कक्षा 5 में पढ़ती है। सुरेश चंद शाक्य रास्ते में कैसर खां के बसअड्डे के निकट से गुजर रहे थे, उसी समय सामने तेजी से आई कौशांबी डिपो के चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल के आगे बैठा कार्तिक सड़क की ओर जाकर गिरा। 
जबकि साइकिल के पीछे बैठी दीक्षा एवं सुरेश चंद सड़क की दूसरी ओर फुटपाथ की ओर गिरे। छात्र कार्तिक का सिर बस के पहिए की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक बस को भगा ले गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी एवं कस्बा चौकी इंचार्ज सोमवीर ने समझा कर जाम खुलवाया और घायल छात्र को सीएचसी कायमगंज भिजवाया। डॉक्टर विपिन ने प्राथमिक उपचार के बाद बालक को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल कार्तिक को सिटी अस्पताल ले इ वहां से छात्र को रेफर करा कर कानपुर ले जाया गया। बताया गया कि आज छात्र एसबी आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ने गए थे जबकि प्रबंधक रमेश चंद्र यादव का कहना है कि छात्रों की आज छुट्टी थी जिनको नहीं मालूम था वह स्कूल आए और वापस लौट गए।
कार्तिक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उसकी मां आदि परिवार की महिलाएं अस्पताल में बुरी तरह बिलखती रही परिजनों ने उन्हें बडी मुश्किल से संभाला। कार्तिक के चाचा राहुल ने मीडिया को बताया कि चालक ने गलत साइड में आकर बस से साइकिल में टक्कर मारी और दुर्घटना के बाद बस को बहुत तेजी से भगा ले गया। आगे भी दुर्घटना होते-होते बची बस का नंबर नोट कर लिया गया। कायमगंज के मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी स्थित आर एस अकेडमी जूनियर हाई स्कूल को भी आज खोला गया बच्चों को स्कूल जाते देखा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा आज व कल अवकाश घोषित किए जाने के बावजूद स्कूल खोले जा रहे हैं।








