फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्टस स्टेडियम पर खेला गया। एथलेटिक श्र और नगला मोती मोहम्मदाबाद के बीच फाइनल मैच खेला गया। एथलेटिक के कप्तान हारून ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। निर्धारित 15 ओवर में 116 रन बनाये। कप्तान हारून ने 51 रन पर 5 छक्के 3 चौके की कप्तानी पारी खेली। मिनहाज ने २4 रन बनाये। नगला मोती के गेंदबाज सचिन ने 3 विकेट, प्रेम ने 3 विकेट, लवकुश और प्रशांत ने एक एक विकेट प्राप्त किया। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नगला मोती मोहम्मदाबाद की टीम एथलेटिक इलेविन की शानदार बॉलिग और फील्डिंग के सामने 9.3 ओवर मे 51 रन पर आल आउट हो गयी।
केवल अमन 17 रन बनाकर कुछ मुकाबला कर सके। बाद के सभी बल्लेवाज जमकर नहीं खेल सके और एक के बाद एक आउट होते चले गये। एथलेटिक इलेविन के नेद्रराज, गेदूवराज, अनिल विकेट, मिनहाज विकेट, आशीष, अभिषेक तिवारी ने एक-एक विकेट लिया। एथलेटिक इलेविन ने नगला मोती को 65 रनों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। आज के फाइनल में अम्पायरिंग रफीकुल अंसारी, मुहम्मद अहमद खाँ ने की, स्कोरर डा० अमित सक्सेना रहे। आज के मैच में सांसद मुकेश राजपूत, जिला क्रिकेट एसोशिएशन सचिव मोहन लाल अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिह यादव, अजय प्रताप, अमरदीप दीक्षित, अभिषेक वाजपेयी, कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन परिणाम
सबजूनियर बालक
विजेता- रुद्राशीष पुत्र आशीष कुमार
(सदर विधानसभा )
उपविजेता – कुशाग्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह
(सदर विधानसभा
सबजूनियर वालिका
विजेता – सोनी पुत्री पूरनलाल
(अमृतपुर विधानसभा)
उपविजेता – रोली पुत्री रामवीर
(अमृतपुर विधानसभा)
जूनियर बालक
विजेता – मोहम्मद तलाह (सदर विधान सभा)
उपविजेता- सूफियान
(सदर विधान सभा)
जूनियर बालिका
विजेता- पलक पुत्री अनुराग जौहरी
(सदर विधानसभा)
उपविजेता- सेजन पुत्री बलराम
(अमृतपुर विधानसभा)
सीनियर बालक
विजेता – विक्रांत मिश्रा पुत्र महेन्द्रकुमार मिश्रा (सदर विधानसभा)
उपविजेता – रौनक पुत्र जितेन्द्र सिंह राठौर
(सदर विधानसभा)
सीनियर बालिका
विजेता – पल्लवी दीक्षित पुत्री विजय कुमार (कायमगंज विधानसभा)
उपविजेता- अनन्या पुत्री उमेश कुमार
(अमृतपुर विधानसभा)








