रामनगरिया मेले की सदस्यता शुल्क बढ़ी: बनेगी वेबसाइट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मेला श्रीराम नगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की बैठक में मेले की सामान्य व आजीवन सदस्यता शुल्क बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया। मेला श्रीरामनगरिया समिति की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मेला श्रीराम नगरिया में सामान्य सदस्य व आजीवन सदस्य बनाये जाने, मेला श्रीराम नगरिया की वेबसाइट बनाने, कॉफी टेबल बुक व मेला श्रीराम नगरिया का लोगो बनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।

जिसमें सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह बात कही गयी कि साधारण सदस्य व आजीवन सदस्य बनने के लिये जो पूर्व में साधारण सदस्य हेतु 100 रूपए नियत है तथा आजीवन सदस्यता आम सभा हेतु 11000 नियत किया गया है। आम सदस्यता शुल्क और भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके लिये सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा साधारण सदस्य हेतु 11000 रुपये प्रति वर्ष तथा आजीवन सदस्यता आम सभा हेतु 51000 रुपये किये जाने व मेला श्रीराम नगरिया की वेबसाइट बनाने तथा कॉफी टेबल बुक व मेला श्रीराम नगरिया का लोगो बनाये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। कार्य कारिणी के सम्मानित सदस्यों द्वारा यह भी मत व्यक्त किया गया कि साधारण सदस्य अथवा आजीवन सदस्य में से यदि कोई सदस्य मेला श्रीराम नगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम में संयोजक बनना चाहें तो उक्त कार्यक्रम के समस्त व्यय भार के साथ मेला समिति की सहमति से अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं।

तद्नुसार बायलॉज में संशोधन कराने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। उपरोक्त प्रस्तावों पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक (उपाध्यक्ष), मुख्य विकास अधिकारी (उपाध्यक्ष), अपर जिलाधिकारी (उपाध्यक्ष), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) (सचिव), नगर मजिस्ट्रेट (सदस्य), उप जिलाधिकारी सदर (संयुक्त सचिव), कोषाधिकारी (कोषाध्यक्ष), महा प्रबन्धक चीनी मिल (सदस्य), श्रीमती मिथलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका (सदस्य), सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी एडवोकेट (सदस्य), सत्यमोहन पाण्डेय (सदस्य), डा० जितेन्द्र कटियार (सदस्य), डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज (सदस्य) मौजूद रहे।

error: Content is protected !!