भाकियू नेता को दरोगा ने पीटा: शीघ्र हो सकती है कार्रवाई

फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाकियू नेता की पिटाई करने के विरोध में किसान यूनियन ने थाना शमशाबाद पर रात्रि में धरना दिया। दबाव पड़ने पर सीओ ने 24 घंटे के अंदर दरोगा मिथिलेश यादव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि कल रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी खुर्द निवासी ग्राम अध्यक्ष रफी को उनके छोटे भाई के शादी के रिश्ते में समझौते को लेकर के लड़की पक्ष ने थाना शमशाबाद में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर दरोगा मिथिलेश यादव जांच के नाम पर रफी को बुलाया और दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। समझौते के उपरांत लड़की पक्ष को जाने दिया गया रफी को और जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार को वहां रोक लिया।

काफी देर बीत जाने के बाद जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार ने जब जाने के लिए पूछा तो दरोगा मिथिलेश ने कहा कि एसओ साहब से पूंछ लू फिर बताता हूं। आधा घंटा रुकने के बाद राजेश गंगवार ने पुनः आग्रह किया जिस पर दरोगा मिथिलेश ने सीधे-सीधे सुविधा शुल्क देने को कहा। जिस पर जिला प्रचार मंत्री ने दरोगा को बताया कि हम भारतीय किसान यूनियन टिकैत से हैं और हम सुविधा शुल्क नहीं देंगे। जिस पर दरोगा मिथिलेश ने रफी को और उनके साथ आए भाई को अंदर ले जाकर के हाथापाई कर पटे से पिटाई की। जिस पर जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार ने नाराजगी व्यक्त की तो उनके साथ भी दरोगा मिथिलेश और दरोगा वीर सिंह ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर के अभद्रता की और गंदी-गंदी गालियां दी। जिसकी सूचना राजेश गंगवार ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अजय कटियार को दी।

जिस पर जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और अपनी फेसबुक के माध्यम से जनपद के समस्त जिला पदाधिकारी और संगठन के पदाधिकारी और किसानों से आवाहन किया कि बड़ी संख्या में थाना शमशाबाद पहुंचे, थाना शमशाबाद का घेराव किया जाएगा। कड़ाके की सर्दी में बड़ी संख्याओं में किसान अपने निजी वाहनों से रजाई गद्दा और लकड़ी लेकर के थाना शमशाबाद पर पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर थाने का फोर्स व थानाध्यक्ष रमेश सिंह भी मौजूद रहे। जिन्होंने जिलाध्यक्ष से बैठकर वार्ता करने के लिए कहा। परंतु जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने वार्ता करने से मना कर दिया और कहा कि जब तक दरोगा मिथिलेश यादव और उनके साथियों पर थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होगा यहां मौके पर पुलिस अधीक्षक नहीं आ जाती तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे।

क्योंकि इस थाने पर पुलिस गुंडा गर्दी पर उतारू है यह सुनकर पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने मोहम्मदाबाद के सीओ अजय वर्मा को सूचना दी। इनके पास कायमगंज क्षेत्र का चार्ज हैं। लगभग दो घंटे बाद क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष से आग्रह किया कि आपकी जो मांगे हैं वह हमें लिख करके दे दीजिए जिसकी बात हम पुलिस अधीक्षक से करेंगे और दोषी पुलिस कर्मियों पर 24 घंटे के अंदर विभागीय कार्रवाई करेंगे। जिस पर अजय कटियार ने कहा कि हम आपकी बात को मानते हैं और अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हम पुनः इस थाने का घेराव करेंगे इसके बाद धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया। रफी की ओर से पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य, जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश गंगवार, जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य,जिला महासचिव अभय यादव,जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष विजय सिंह शाक्य,जिला संगठन मंत्री अरविंद गंगवार,जिला सचिव पुजारी कटियार,सदर तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश पाल,कायमगंज तहसील अध्यक्ष कश्मीर गंगवार,रामपुर ढपरपुर प्रधान निरोत्तम राजपूत, भोपत नगला प्रधान पति रविन्द्र, अमिलपुर प्रधान श्याम शाक्य,सदर तहसील उपाध्यक्ष अनुज राजपूत,तहसील महासचिव रजत गंगवार,शमसाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कठेरिया बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य, कायमगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, दीपांकर शाक्य, पप्पू गंगवार अंकित गंगवार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इलाज जानकारी यूनियन के प्रवक्ता अभय यादव दे दी।

error: Content is protected !!