फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने कैश कलेक्शन कर्मी राजेश कुमार शर्मा को गोली मार कर लाखों रुपए लूटने वाले दोनो लुटेरों को लूट गए रूपयों सहित गिरफ्तार कर लिया है। कादरी गेट थानाध्यक्ष कपिल चौधरी की टीम ने गिरफ्तार जनपद मथुरा थाना बलदेव के ग्राम सरौठा निवासी निखिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह एवं मनीष सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह को आज शाम पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन लुटेरों के पास लूट के 5,32,888 रुपए, गोली मारने में प्रयोग की गई पिस्तौल दो कारतूस एवं अपाचे बाइक बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर लूटा गया झोला भी बरामद किया गया है। झोले में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस की जमा 5 पर्चियां मिली है लूट गया पूरा कैश बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन्हीं लुटेरों ने 15 दिसंबर को गुंजन विहार कॉलोनी में कैश कलेक्शन ले जाने वाले बाइक सवार राजेश कुमार को गोली मार दी थी। लुटेरे राजेश का करीब 7 लाख रूपयों का बैग लूटकर अपाचे बाइक से भाग गए थे। श्री सिंह ने बताया की दोनों लुटेरे पूर्व में गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड कपिल का भाई एवं चचेरा भाई है।
मालूम हो कि थाना कादरी गेट पुलिस ने लाखों रुपए लूट की घटना के मास्टरमाइंड कपिल को बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज सायं मीडिया को लूट की घटना की जानकारी दी है। एसपी अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह जनपद मथुरा थाना बलदेव के जरौठा का रहने वाला लूट कांड का मास्टरमाइंड है।
कपिल ने अपने छोटे भाई निखिल एवं चचेरे भाई मनीष सिकरवार के द्वारा लूट की घटना करवाई थी। कपिल जनपद इटावा के इफको खाद सेंटर पर नौकरी करता है। इससे पहले वह थाना कादरीगेट सातनपुर मंडी रोड स्थित इफकों की दुकान पर नौकरी करता था। 2 माह पूर्व उसका आगरा के लिए तबादला हो गया था। कपिल की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से लूटे गए 184500 ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल फोन बरामद हुआ था। कपिल ने स्वयं को बचाने के लिए घटना के दौरान अपनी लोकेशन आगरा में एक कार्यक्रम में दिखाई है। यहां तैनाती के दौरान कपिल को मालूम था कि राजेश कुमार कैश कलेक्शन का काम करता है उसके पास से लाखों रुपए लूटे जा सकते हैं।
15 दिसंबर को कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई निवासी राजेश कुमार शर्मा को गुंजन विहार कॉलोनी से कैश लेकर रवाना हुआ था तभी मनीष ने उसके गोली मारी थी। कादरी गेट थानाध्यक्ष कपिल चौधरी, आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार की टीम ने लूट की सनसनी खेज घटना का पर्दाफाश कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है।








