किसान सम्मानित: मिलेगा पुरस्कार, किसान दिवस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज स्व० चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन द रायल जे.जे.आर. पैलेस फतेहगढ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि मुकेश राजपूत थे। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि आज चौधरी चरण सिंह जी जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उत्पादन व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जा रहा है। खरीफ सत्र में उर्द, मक्का एवं रवी में गेहूं, सरसों एवं मसूर की फसल तथा उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 57 कृषकों को सम्मानित किया जाना है। जनपद में 13 कृषक प्रथम, 13 कृषक द्वितीय एवं 31 कृषक विकास खण्ड स्तर पर सम्मानित किये जायेगें।

जिनको प्रथम पुरुस्कार हेतु 7000 रुपए द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये एवं विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार 2000 रुपये कृषकों के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगें। इसके अतिरिक्त कृषक प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील अन्य कृषकों को भी सम्मानित किया गया। श्रीमती गुंजा जैन, पर्यावरणविद् द्वारा अवगत कराया गया कि “किसान सम्मान दिवस” एक राष्ट्रीय पर्व है, किसानों के माध्यम से ही देश का विकास होगा। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि कृषक अत्यधिक उर्वरकों का प्रयोग न करते हुये मिट्टी की जांच कराकर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। साथ ही कृषक फसल बीमा अवश्य करायें, जिससे प्राकृतिक आपदा के समय बीमा की धनराशि से कृषक की सहायता हो सके। भाजपा नेता वीरेन्द्र राठौर ने अवगत कराया गया कि चौधरी चरण सिंह जमीन से जुड़े हुये नेता थे, जो जीवन भर किसानों के हित के कार्य करते रहे।

कृषकों से अनुरोध किया गया कि कृषक जैविक खेती अपनायें, जैविक खेती से उर्वरकों पर निर्भरता कम होगी तथा लागत कम होकर किसानों की आय में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में विनोद कुमार गौड, मुख्य विकास अधिकारी, फतेहचन्द्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिह राठौर, डी०एस० राठौर महामंत्री, श्री कपिल कुमार, परियोजना निदेशक, श्याम कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी, अरविन्द मोहन मिश्र, उप कृषि निदेशक, बी०के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी, श्रीमती गुंजा जैन, पर्यावरणविद् एवं बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

error: Content is protected !!