फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अब शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाना काफी महंगा पड़ेगा। कड़ाके की सर्दी के दौरान शराब की दावत उडा़कर बाइक ले जाने वाले युवक पर हजारों रूपयों का जुर्माना हो गया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर 19 दिसंबर से 17 जनवरी 2026 तक नो हेल्मेट. नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आज क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी तथा एआरटीओ सुभाष राजपूत ने कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी के साथ कायमगंज नगर में जबरदस्त अभियान चलाया गया। 
टीम के द्वारा खान ऑटो मोबाइल्स तथा आरपी फिलिंग स्टेशन पर बिना हेलमेट लगाए पैट्रोल लेने वाले 25 वाहनों के चालान किए गए। इसी दौरान टीम ने पैट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिये कि बिना हेलमेट किसी को भी पैट्रोल न दिया जाए। एक युवक बाइक नंबर अप 76 के 1845 को बड़ी मस्ती से लेकर जा रहा था टीम ने युवक को रोक लिया। मशीन से चेक करने पर पता चला कि युवक शराब के नशे में है। टीम ने मदिरा पान कर दो पहिया वाहन चलाते समय बाइक सवार को पकड़ा और उसका 8 हजार का चालान कर दिया। 8000 का चालान होने की बात सुनते ही युवक का नशा हिरन हो गया। उसने नशे में बाइक चलाने पर तौबा कर ली। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।




