मानवाधिकार संगठन बनवाएगा अधूरी सड़क: दबंगों ने रोका निर्माण कार्य

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने दबंगों द्वारा रोकी गई अधूरी का निर्माण कराने की जबरदस्त पहल की है। थाना मऊदरवाजा के शाक्य बाहुल्य ग्राम नगला भूड़ बरसों से सरकार की योजनाओं से अपेक्षित है। आज तक गांव तक सड़क का निर्माण भी नहीं कराया गया। बहुत मुश्किलों से जब सड़क का निर्माण चालू किया गया आधी सड़क का निर्माण हो हो जाने के उपरांत अवाजपुर गांव के कुछ दबंगों ने सरकारी सड़क निर्माण का निर्माण कार्य को रुकवा दिया। जिसकी सूचना नगला भूड़ निवासी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा को दी। तत्काल श्याम सुंदर लल्ला वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय अपनी जिले टीम के साथ पीड़ित लोगों की फरियाद सुनने के लिए मौके पर पहुंचे।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव यादव, नगर सचिव अभिषेक मिश्रा, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता एवं बढ़पुर ब्लॉक सचिव विनीत शाक्य सैकड़ों ग्रामीण लोगों के बीच इंजीनियर अशोक यादव को मौके पर बुलवाया गया। इंजीनियर अशोक यादव से सारी जानकारी हासिल करने के बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हम लोग आपके साथ हैं। आपके साथ कोई भी अन्याय नहीं होने देंगे ग्रामीणों का रास्ता बनेगा। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। जो सरकारी कार्य रुकवा दिया गया है उसको पुनः चालू करवा के सड़क का पूरा निर्माण कराया जाएगा।

error: Content is protected !!