चोर सोलर पैनल व तमंचे सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने चोर अतुल उर्फ राजा को सोलर पैनल व तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज सिंह की टीम ने ग्राम अवाजपुर निवासी अतुल उर्फ राजा पुत्र विश्राम को 315 बोर तमंचा व 2 कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने अतुल की निशादेही पर चोरी के सोलर पैनल को बरामद कर लिया।

ग्राम नब्बी नगला निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शिवपाल सिंह ने ग्राम गुतासी स्थित दुकान से 6 सोलर पैनल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अतुल उर्फ राजा ने पूंछताछ करने पर पुलिस को बताया कि गाँव रेहा के पास गुतासी मार्ग पर एक दुकान थी। जिसकी छत पर 06 सोलर पैनल लगे थे, 13 दिसंबर की रात मैने 6 सोलर पैनल चोरी कर लिये थे। जिनमें से 5 पैनल बेच दिये थे। एक सोलर पैनल बचा था जिसे बेचने की फिराक में था।

error: Content is protected !!