डॉ0 जाकिर हुसैन ट्रस्ट की भूमि होगी वापस

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में डॉ0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को पट्टे दी गई जमीन को वापस लिए जाने का सुझाव दिया गया। कलेक्ट्रेट सभा सभागार में हुई बैठक में अध्यक्षता करने वाले सांसद मुकेश राजपूत द्वारा मार्थ को निर्देशित किया गया कि इटावा बरेली मार्ग पर नालों का लेवल ठीक किया जाए तथा टूटी रेलिंग ठीक करायी जाए। मनरेगा योजना के अन्तर्गत सभी विधायकों ने मनरेगा द्वारा 19 तालाबों के प्राक्कलन तैयार कर गाद निकल वाकर खुदाई एवं गहरी करण के कराये गये कार्यों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विधायक डॉ सुरभि ने पूछा कि क्या समूह की ऑनलाइन बिक्री हो रही है के सम्बन्ध में उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के अनेक समूहों द्वारा ऑनलाइन बिक्री की जा रही है। सांसद द्वारा सड़क के किनारे क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज, रखा स्कूल आदि विभिन्न स्थानों पर खाली पड़ी हुई जमीन पर दुकाने बनवाकर समूहों को आवंटित कर दी जाएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सांसद द्वारा जानकारी करने पर अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित 54 मार्गों के सापेक्ष केन्द्र सरकार द्वारा 7 मार्ग चयनित किये गये। विधायक डॉ सुरभि द्वारा पूॅछा गया कि कस्तूरबा गॉधी स्कूल रजलामई का हॉस्टल काफी समय से बन्द पड़ा है। जिसका संचालन नहीं हो रहा है, इसके अतिरिक्त स्कूल के ऊपर से निकली हाईटेन्शन की लाइन अभी तक सिफ्ट नहीं की गई है।

विधायक नागेंद्र सिंह राठौर द्वारा पूॅछा गया कि जरारी भड़ौसा में विद्युत चोरी की सघन जॉच नहीं की गई। सांसद श्री राजपूत द्वारा जिलाधिकारी से मेला रामनगरिया में फायर ब्रिगेड की गाड़ी प्रत्येक समय मौजूद रखने हेतु कहा गया। सांसद ने कहा कि सांसद खेल, कूद स्पर्धा में सुनियोजित ढंग से क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को बरगलाया गया कि सरकार द्वारा पांच से दस करोड़़ रूपया आवंटित हुआ है, जिसको बांटा जाएगा। जिस पर स्टेडियम के बच्चों द्वारा प्रांगण में बवाल किया गया। जिसकी जॉच तीन सदस्यीय समिति द्वारा करायी जाए। विधायक सुशील शाक्य ने कहा गया कि नवाबगंज में डॉ0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को पट्टे पर दी गयी जमीन का कार्यकाल समाप्त हो गया है इसको वापस लेने की कार्यवाही की जाए।

अध्यक्ष जिला पंचातय सुश्री मोनिका यादव द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायत पखना सहित कई ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य अपूर्ण है जिसको पूर्ण कराया जाए। सदस्य विधान परिषद प्रॉशू दत्त द्विवेदी द्वारा कहा गया कि शाम के समय गलियों में आवारा गौवंश घूमते रहते हैं जिनके रहने की उचित व्यवस्था की जाए। राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना के अन्तर्गत उपकृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि किसान कल्याण केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने हेतु धनराशि प्राप्त हो गयी है। विकासखण्ड नवाबगंज एवं मोहम्मदाबाद में कार्य कराया जा रहा है जो प्रगति पर है। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि ग्राम आमिलपुर स्थित डम्पिंग ग्राउन्ड पर कूड़े के निस्तारण हेतु मशीनरी अधिष्ठापन प्लान्ट संचालन हेतु टेण्डर शीघ्र ही खोला जायेगा।

सांसद द्वारा कहा गया कि शासन को पत्र लिखें कि जनपद में कूड़ा का निस्तारण तो है कलेक्शन की व्यवस्था नहीं है। गीला कचरा एकत्रित कर सीएनजी बनाने की मशीन लगायी जाए। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। तथा दिये गये निर्देशों का अनुपालन समयबद्ध करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार गौड़ मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारीए परियोजना निदेशक, एवं जिला स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!