फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के लिजीगंज बाजार में कई कंपनियों का नकली सामान पकड़े जाने से सनसनी फैल गई। नकली सामान को गत्तों में भरकर सप्लाई करने के लिए ई- रिक्शे से ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने ई- रिक्शे को कब्जे में ले लिया। इस बात की जानकारी मिलते ही संबंधित व्यापारी कादरी गेट थाने पहुंचे। उन्होंने गत्तों के सामान को देखकर पहचान लिया कि यह माल नकली जीएसटी चोरी है जिसकी खरीद का कोई पर्चा नहीं मिला। 
पुलिस ने ई- रिक्शे के साथ जाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और रिक्शा चालक को घर जाने दिया। नकली सामान में गोदरेज का नंबर वन साबुन, नेस्ले कांफी, मैगी मसाला हार्पिक के अलावा अनेकों समान है। घुमना बाजार स्थित अमन स्टोर के मालिक सत्यप्रकाश गुप्ता के पास गोदरेज प्रोडक्ट की एजेंसी है। घुमना बाजार स्थित राधेश्याम राकेश कुमार फर्म के मालिक नीरज गुप्ता ने बताया कि नकली माल पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर वह थाना कादरीगेट गए थे। ई -रिक्शा में 10 छोटे तथा 10 बड़े नकली हार्पिक के गत्ते थे। नकली सामान में प्रमोद इंटरप्राइजेज के मालिक सनी कनौजिया की फर्म का भी सामान है। 
जब पुलिस ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया तो मैंने कंपनी को जानकारी दी। कंपनी वालों ने कहा कि लिखित रूप से शिकायत करो थाने में सभी व्यापारियों ने लिखित भी दे दिया है। व्यापारियों को अभी तक यह नहीं पता चला की लिंजीगंज का कौन सा व्यापारी नकली माल मंगा कर बेचता है व्यापारी नकली माल बेचने वाले व्यापारी का मुंह काला करने के प्रयास में है। कादरी गेट थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि नकली सामान की जानकारी मिलने पर ई- रिक्शे को कब्जे में लिया गया। 
पुलिस यह नहीं बता सकती है कि यह सामान नकली है। सही जानकारी कंपनी के एजेंट ही दे सकते हैं उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। कब्जे में लिए गए सामान को सुपुर्दगी में दिया है। थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने यह बताने से मना कर दिया कि किसी व्यक्ति को सामान सुपुर्दगी में दिया गया है।







