फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोहरे के कारण गड्ढे में गिरने से नल मिस्त्री मुनेश राजपूत की मौत होने पर परिवार में मातम छा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला मोहन निवासी सोनेलाल का 35 वर्षीय पुत्र मुनेश आज सुबह घर की परचून दुकान का सामान खरीदने बाइक से ब्राह्मिमपुर जागीर जा रहा था। जब वह रास्ते में नीरज ईट भट्टा तिराहे के निकट से गुजर रहा था, उसी समय कोहरे के कारण मुनेश बाइक सहित सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा।
जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मुनेश को पहचान लिया और हादसे की जानकारी घर वालों को दी। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे, उपनिरीक्षक श्रीमती सुधा पाल ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है मुनेश नल मिस्त्री का काम करता था उसके दो बच्चे हैं, मनीष की मौत पर उसकी पत्नी व परिवार की महिलाएं बिलखती रही।
(सचिन पाल की रिपोर्ट)








