हादसे में कोटेदार के पुत्र की मौत: साथी घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में युवक जीतू सिंह की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। थाना कमालगंज के ग्राम पूरनपुर सिधौली निवासी कोटेदार मलखान सिंह व उसका 25 वर्षीय बेटा जीतू खरीदने के लिए भैंस देखन का समधन गए थे। दीपू के साथ बाइक पर गांव के रामदास का पुत्र शिवपाल एवं खुन्नू लाल का पुत्र विकास बैठे थे। दीपू भैंस देखकर बाइक द्वारा वापस घर जा रहा था जब वह सायं ग्राम कतरौली पट्टी के सामने से गुजर रहा था उसी समय डीसीएम की टक्कर जीतू बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। सिर के ऊपर से डीसीएम का पहिया निकल जाने से जीतू की मौके पर ही मौत हो गई।

जब कि शिवपाल गंभीर रूप से घायल हो गया विकास को मामूली चोट लगी। कोटेदार मलखान बाइक से आगे निकल गए थे घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार अस्पताल पहुंचे। विकास ने मृतक एवं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। विकास के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी अनुमान लगाया गया की तीनों युवकों ने रास्ते में शराब पी थी।

error: Content is protected !!