बिक्रम के हत्यारे गिरफ्तार: लड़की भागने की रंजिश में वारदात

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने विक्रम हत्याकांड का पर्दाफाश का दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने प्रयास करके थाना कमालगंज के ग्राम बलीपुर निवासी रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह एवं प्रशान्त उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार हथियारों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बिक्रम के पिता सर्वेश कुमार ने पुत्र बिक्रम को बहाने से बुलाकर हत्या कर लाश को छिपाने के उद्देश्य से नगला बहादुर अन्डरपास के पास फेंक देने के सम्बन्ध में गांव के रजनेश, प्रशान्त उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास एवं संकित पुत्र प्रमोद कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल द्वारा की जा रही है।

दौराने विवेचना शअभियुक्त रजनेश एवं प्रशान्त उर्फ कल्लू को थाना कमालगंज क्षेत्र में नौसारा कुडरी खेडा की तरफ जाने वाली रोड पर बनी पुलिया के पास करीब 12.20 बजे पकड़ा गया। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद मफलर जिससे बिक्रम का गला घोंटा गया था। तथा हत्या में प्रयोग की गई एक अदद चार पहिया हुन्डई औरा नई गाडी बिना नम्बर की बरामद की गई। पूंछताछ करने पर रजनेश ने पुलिस को बताया कि सर्वेश के लडके विकास ने मेरी बहन को भगाकर शादी कर ली थी, जिसके कारण हम उससे तथा उसके परिवार से रंजिश मानते थे। इसके पहले भी हमने फरवरी 2025 में इसी रंजिश को लेकर विकास के साथ मारपीट की थी।

जिसके सम्बन्ध में विकास ने थाना कमालगंज में हमारे खिलाफ मुकदमा लिखाया था। तभी से हम इस फिराक मे थे कि इनको सबक सिखाना है लेकिन विकास अपने परिवार के साथ हरियाणा मे नौकरी करने चला गया। लेकिन विकास का भाई बिक्रम गांव में अपने चाचा के साथ रहता था। वो हम लोगों को हमारी बहन को भगाने को लेकर हम लोगों को चिढाता था जिससे हम लोगों को गांव में शर्मिंदगी महसूस होती थी। 5 जनवरी को करीब 3 बजे दिन मैने तथा प्रशान्त उर्फ कल्लू व संकित ने मेरी नई हुन्डई औरा गाडी में घुमाने के बहाने से विक्रम को बलीपुर याकूतगंज गुमटी से बैठा लिया।

उसको हम लोग गाडी मे बैठाकर घुमाते रहे रात होने पर गाडी के ही अन्दर ही बिक्रम की मफलर से गला घोंटकर हम लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। उसकी डेडबाडी को हमने नगला बहादुर अन्डर पास के पास रात के अंधेरे में फेंक दिया था। गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम में नीबकरोरी पुलिस चौकी इंचार्ज यतेंद्र सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!