अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने का प्रयास: केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि धूमिल वाले के विरुद्ध कोतवाली फर्रुखाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगा दरवाजा निवासी चंद्रपाल सिंह यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मुझे यह बताते हुए अत्यन्त खेद हो रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के विरुद्ध कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर अभद्र भामक एवं अपमानजनक फोटो/चित्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक (फेसबुक व्हाट्सएप/एक्स/इंस्टाग्राम आदि) पर वायरल किए जा रहे हैं। उक्त कृत्य से न केवल एक सम्मानित जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

बल्कि इससे समाज में द्वेष वैमनस्य एवं अशांति फैलने की भी पूर्ण संभावना है। यह कृत्य भारतीय दण्ड संहिता एवं आई.टी. एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। श्रीमान से विनम्र अनुरोध है कि इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रमोद बाथम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स / मोबाइल नंबर आई.पी. एड्रेस की जांच कर दोषियों की पहचान की जाए। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार का अपराध करने का साहस न कर सके। श्री यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में वायरल फोटो स्क्रीन शॉट की प्रति पुलिस को उपलब्ध कराई है।

error: Content is protected !!